Tech

EXAM; नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई, परीक्षा 13 दिसंबर को

रायपुर, नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6वीं में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभिभावक एवं विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.inपर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने का यह सुनहरा अवसर उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए है जो गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं ।
आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक है। प्रवेश परीक्षा तिथि 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) निर्धारित की गई है।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना अनिवार्य है। साथ ही, विद्यार्थी वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि उनके बच्चे इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पा सकें।

Related Articles

Back to top button