कानून व्यवस्था

CRIME; बिजली कर्मचारियों से झूमाझटकी, 17 लोगों के खिलाफ FIR

 दुर्ग, छत्तीसगढ के बालोद जिले में  बिजली विभाग के कर्मचारियों से झूमाझटकी और गाली-गलौज के आरोप में अर्जुन्दा पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज किया है. ग्रामीणों पर ट्रांसफार्मर के तोड़-फोड़ का भी आरोप है.

बता दें कि कांदुल, खैरबना, रौना, खपरी में शाम होते ही विधुत आपूर्ति बाधित होने की बात कहकर कांदुल और आस पास के ग्रामीण अर्जुन्दा पहुंचे, और हंगामा करने लगे. बात इतनी बढ़ी कि बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से झूमाझटकी करने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर रात में ही चक्काजाम कर दिया था. मामले में अर्जुन्दा पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button