कानून व्यवस्था

ED; शराब घोटाले के 1000 करोड़ की राशि का प्रबंधन, 16.7 करोड़ का इस्तेमाल रियल एस्टेट फर्मों में…पूर्व सीएम के बेटे पर मनी लॉंड्रिंग का जुर्म

0 चैतन्य बघेल पर बड़ा आरोप, ED ने जारी की प्रेस रिलीज

 रायपुर, मंगलवार 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में फंसे पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड खत्म होने वाली है. इससे पहले ED ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें खुलासा किया गया है कि यह गिरफ्तारी शराब घोटाला मामले में मनी लॉंड्रिंग के लिए की गई है. चैतन्य के खिलाफ 1000 करोड़ की राशि का प्रबंधन और 16.70 करोड़ रुपए की राशि रियल एस्टेट फर्मों में इस्तेमाल करने के आरोप हैं.

ED ने 21 जुलाई को चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें बताया गया है कि 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में मनी लॉंड्रिंग के मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई है. ED ने चैतन्य पर इस घोटाले के लिए 16.70 करोड़ की राशि प्राप्त होने और इस राशि को अपनी रियल एस्टेट फर्मों में इस्तेमाल करने की बात कही है.

त्रिलोक सिंह ढिल्लन के साथ मिली भगत

ED ने प्रेस रिलीज जारी कर चैतन्य बघेल पर त्रिलोक सिंह ढिल्लन के साथ शराब घोटाले में मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. त्रिलोक सिंह ढिल्लन ने अपने बैंक खातों में शराब सिंडिकेट से भुगतान प्राप्त किया. इस दौरान विट्ठलपुरम प्रोजेक्ट में फ्लैट की खरीद की आड़ में अप्रत्यक्ष रूप से 5 करोड़ रुपए प्राप्त हुए.

1000 करोड़ का प्रबंधन

इसके अलावा चैतन्य बघेल पर शराब घोटाले की 1000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि को संभालने का भी आरोप लगाया गया है. इस प्रेस रिलीज में चैतन्य के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन कोषाध्यक्ष के साथ अनवर ढेबर और अन्य के साथ समन्वय का भी आरोप है.

चैतन्य बघेल को 22 जुलाई को पेश किया जाएगा

3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की सुबह-सुबह भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम पहुंची. गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई तक 5 दिनों के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है. उसे कल 22 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button