FRAUD; महाराष्ट्र के शिर्डी से आए ढोंगी ज्योतिषाचार्य ने मृत व्यक्ति का फोटो देखकर बता दिया उसका भविष्य, पुलिस ने किया अंदर
छिंदवाड़ा, महाराष्ट्र के शिर्डी से आए कथित ज्योतिषाचार्य अक्षद जोशी की पोल तब खुल गई जब उससे मृत्य व्यक्ति का फोटो दिखा कर भविष्य पूछा गया। ज्योतिषाचार्य ने मृत्य व्यक्ति के जीवन में आने वाले दिनों की बात बताई। चेहरा देखकर भविष्य जानने की बात कहने पर ज्योतिषाचार्य बगले झांकने लगा। मोहगांव मार्ग सौंसर स्थित एक लाज में अक्षद जोशी नामक व्यक्ति ठहरा हुआ था। अक्षत स्वयं को ज्योतिषाचार्य बताते हुए लोगों का भविष्य बांच रहा था।
लोगों को आने वाले कल के बारे में जानकारी देते समय अक्षत अपने वर्तमान को पढ़ना भूल गया। नतीतजन उसे पुलिस थाने की सैर करना पड़ गई। बताया जाता है कि तर्कशील विचार समिति, ग्राम वाणी, मोबाइल वाणी और विवेकवादी कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सौंसर पुलिस द्वारा अक्षत से पूछताछ की गई। यद्यपि कार्रवाई के नाम पर अक्षत के विरुद्ध शांति भंग करने की धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सका है।
खुद को शिर्डी का प्रख्यात ज्योतिषी बताते हुए अक्षत ने लाज में एक कमरा ले रखा था। इसी कमरे में वह हस्तरेखा, चेहरा व फोटो देखकर महज 51 रुपये की दक्षिणा में लोगों का भविष्य बताने का दावा कर रहा था। लोग उसके पास जा भी रहे थे। इसी बीच तर्कशील विचार समिति और विवेकवादी कार्यकर्ताओं ने कथित ज्योतिषाचार्य का लिटमस टेस्ट कर डाला।
इस तरह से पकड़ाया
विवेकवादी कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की तस्वीर अक्षत के सामने रखी और उसका भविष्य जानना चाहा। जिस पर अक्षत ने संबंधित के भविष्य को लेकर ढेर सारी बातें बता डालीं। धाराप्रवाह भविष्य बांच रहे कथित ज्योतिषाचार्य के पैरों तले से उस वक्त जमीन खिसक गई, जब उनको पता चला कि जिसका वो भविष्य बता रहा है, उसकी काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। सच्चाई सामने आते ही ढोंगी ज्योतिषाचार्य बगलें झांकने लगा। सच्चाई बेपर्दा होने का अंदाजा लगते ही अक्षत जोशी ने लाज से भागने का भी प्रयास किया। लेकिन पहले से घेराबंदी करके उस पर नजर रख रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद घटनाक्रम की जानकारी सौंसर पुलिस को दी गई।