BANK SCAMS; ईओडब्ल्यू से जांच कराने की सिफारिश के बीच जिला सहकारी बैंक में कोहराम,सौ करोड से ज्यादा का गोलमाल

0 राज्य सहकारी बैंक की बरमकेला शाखा में 10 करोड से ज्यादा के घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू से कराने की सिफ़ारिश
रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) में करोड़ों के घोटाले की जांच EOW को सौंपने की सिफारिश के बीच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कोहराम मच गया है। अलग-अलग मामलों में सौ करोड़ से अधिक भ्रष्टाचार का आरोप बैंक प्रबंधन पर है, जिसमें किसानों के नाम पर फर्जी ऋण समेत वित्तीय अनियमितताओं के मामले शामिल हैं।
बती दें छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक की बरमकेला शाखा में 10 करोड से ज्यादा के घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू से कराने की सिफ़ारिश की गई है। हालाकि मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही के साथ जुर्म भीदर्ज कराया गया है। क्षति की राशि की वसूली भी की जा रही है। इसके बाद भी ईओडब्ल्यूअ से जांच कराने प्रबंधन ने हामी भर दी है। इससे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन पर स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का दबाव बढ गया है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर समेत अंबिकापुर ,दुर्ग, राजनांदगांव जिले की शाखाओं में करोंडों रुपये का घालमेल हुआ है। इसमेन कार्यवाही के नाम पर लीपापोती की जा रही है।
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने वित्तीय अनियमितताओं को माना
पिछले दिनों अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता ने माना है कि किसानों के नाम पर फर्जी ऋण, म्यूल अकाउंट, गलत दस्तावेजों से वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं, जिसमें बैंक के बड़े अधिकारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। टाटा कंसलटेंसी से अनियमितता की जांच कराई गई है और इसके बाद ऑडिट रिपोर्ट में अलग अलग अनियमितताएं सामने आई हैं और इसके बाद एक्शन लेते हुए सॉफ्टवेयर को ब्लॉक किया गया है। बताया गया है कि अपैक्स बैंक की बरमकेला शाखा में 10 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है। अभी जांच में 50 करोड़ से अधिक का मामला उजागर हो सकता है।
खबर है कि वैसे जैसे ही अपेक्स बैंक अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार की जांच EOW को देने की घोषणा कीगई।वैसे ही कई अधिकारी अपनी गर्दन फंसता देख अपेक्स बैंक अध्यक्ष की नियुक्ति को रद्द कराने हाइकोर्ट पहुंच गए, जिसकी सुनवाई भी शुरू हो चुकी है। बहरहाल जांच के दायरे में बैंक के एमडी, सीईओ समेत कई जिम्मेदार अधिकारी आ रहे हैं, जो जांच के बीच खुद को बचाने राजनीतिक संरक्षण की तलाश कर रहे. देखना होगा कि EOW की जांच में आखिर कौन-कौन से अधिकारी बेनकाब होते हैं।
जिला सहकारी बैंकों में भ्रष्टाचार के मामले–
- रायपुर में 10 करोड़ से अधिक के गबन के आरोप में बैंक के 24 लोगों पर FIR के साथ वसूली की कार्यवाही भी चल रही है।
- अंबिकापुर जिले में 43 करोड़ से ज्यादा का घोटाला सामने आया है।
- दुर्ग जिले में 10 करोड़ से अधिक घोटाले का आरोप लगा है।
- बिलासपुर जिले में 106 करोड़ से अधिक घोटाले के आरोप लगे हैं।
- राजनांदगांव बैंक में भी करोड़ों के वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं।
दीपक बैज ने जांच का किया समर्थन
पूरे मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भ्रष्टाचार की जांच का समर्थन किया है. वहीं पूरे मामले में भाजपा सरकार को घेरते हुए कटघरे में खड़ा करते नजर आए. उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की गाढ़ी कमाई और सरकारी खजाने की जिस तरह से लूट मचाई गई है.



