कृषि

FARMER ID; पीएम किसान की 20वीं किस्त से पहले खुशखबरी, बिना फार्मर आईडी भी किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

नईदिल्ली, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त से पहले किसानों के लिए एक और खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने योजना में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किसानों के लिए फार्मर आईडी को अनिवार्य किया था। माना जा रहा था कि पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त के 2000 रुपये सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएंगे, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्रेशन करा लिया है। हालांकि अब जानकारी मिल रही है कि सरकार इस नियम में ढील देने का मूड बना चुकी है।

जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार ने बिहार के सभी किसानों को इस नियम से छूट दे दी है। मतलब बिहार के 74 लाख किसानों के खाते में 2000 रुपये आएंगे। अन्य राज्यों में भी किसानों को यह छूट मिल सकती है या नहीं, इस पर अभी कुछ अपडेट नहीं म‍िल पाया है।

पीएम किसान की 20वीं किस्त कब मिलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को यूपी के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का पैसा 9.7 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस मौके पर देशभर में राज्य स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बिना फार्मर आईडी नहीं मिलेगी 21वीं किस्त

हालांकि सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि किसी भी सूरत में पीएम किसान सम्मान योजना की 21वीं किस्त का पैसा बिना फार्मर आईडी के नहीं मिलेगा। अभी तक बड़ी संख्या में किसानों ने फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। जबकि सरकार चाहती है कि योजना में पारदर्शिता बने, इसके लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन बहुत ही जरूरी है।

ई-केवाईसी नहीं कराई तो नहीं मिलेगा पैसा

हालांकि सरकार की ओर से सिर्फ फार्मर आईडी पर ही छूट मिलने के आसार हैं। लेकिन ई-केवाईसी और आधार वेरिफिकेशन नहीं कराने वाले किसानों को झटका लग सकता है। जानकारी के मुताबिक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी। अगर बैंक अकाउंट में आधार नंबर सही नहीं है या पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन में दर्ज आधार की जानकारी बैंक खाते से मेल नहीं खाती है तो पैसा नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button