GOVT; कैबिनेट 9 जुलाई को, 11 जुलाई को सीएम जनदर्शन स्थगित,आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 11 जुलाई को अपरिहार्य कारणों से नहीं होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन 9 जुलाई मंगलवार को होगा। बैठक का आयोजन मंत्रालय स्थित महानदी भवन में अपरान्ह 3 बजे से किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार रेडी टू ईट योजना का काम महिला स्व सहायता समूहों को सौंपने का फैसला कर सकती है। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रहते हुए यह काम एक निजी कंपनी को दिया गया था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की है, जिसे कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।
आदिवासी विकास विभाग के अधीन शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित कर विभिन्न जिला मुख्यालयों में 9 जून 2024 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए जिलावार सूचीhttps://eklavya.cg.nic.inपर अवलोकन हेतु उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम के संबंध में विद्यार्थी अपना रोल नंबर, नाम में कोई विसंगति हो तो अपना अभ्यावेदन आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ prayas.ctd@gmail.com पर ईमेल 12 जुलाई 2024 तक सायं 5 बजे तक कर सकते है। इस तिथि के पश्चात किया गया अभ्यावेदन मान्य नहीं होगा।
सामान्य भविष्य निधि लेखा पर्ची 2023-24 वेबसाइट पर उपलब्ध
प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) रायपुर द्वारा राज्य के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि के वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक लेखा विवरण (GPF Annual Account Slips) का विवरण विभागीय वेबसाइटhttps://cag.gov.in/ae/chhattisgarh/enएवं राज्य शासन के वेबसाइट ई-कोषwww.treasury.cg.nic.inमें प्रकाशित किया गया है।
सभी अधिकारी-कर्मचारी उक्त जानकारी वेबसाइट से, शासन से प्राप्त आई. डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।