स्वास्थ्य

HEALTH; सरगुजा के अस्पतालों में डॉक्टरों की पदस्थापना,15 दिन के भीतर कार्यभार संभालना होगा

अंबिकापुर, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, रायपुर द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में एम.डी., एमबीबीएस डॉक्टर के साथ सामुदायिक व प्राथमिक अस्पताल केन्द्रों में बड़ी संख्या में  एमबीबीएस डॉक्टरों की पदस्थापना आदेश जारी की गई है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं से मिली जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में डॉ मनीष कुमार, एम.डी. एनेस्थीसिया के अलावा एमबीबीएस डॉक्टर नीलाभ देवनाथ, प्रेमलता पैकरा, स्वाति लकड़ा,  विश्वकांत प्रधान, मनीषा कंवर, वैभव पटेल, अरविंद पटेल, रचना प्रधान, विवेक कुमार सिंह, शिवांगी कंवर, धीरज पटेल। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटना में एमबीबीएस अमृता सिंह व सोनहत में वीनीत दुबे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेंगनी में श्रुति विश्वकर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  कटगोड़ी में सुरेश कुमार पोखरियाल, प्राथ.स्वा. केन्द्र नगर में नीरज सिंह, प्राथ.स्वा.केन्द्र बोडार में संजना बखला व प्राथ.स्वा. केन्द्र रतनपुर में अंकित सोनू एक्का की पदस्थापना हुई है।

15 दिन के भीतर पद ग्रहण करना होगा
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं ने अपने आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया है कि इन संविदा डॉक्टरों को 15 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा।

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की पदस्थापना हुई है। विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 9 डॉक्टरों की पदस्थापना राज्य सरकार ने की है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेदरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माड़ीसरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरासी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाडोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगोड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत,  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में चिकित्सकों की पदस्थापना की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button