कानून व्यवस्था

HOOLIGANISM; भिलाई में कांग्रेसी पार्षद की गुंडई, थाने में घुसकर युवक को पीटा, पुलिस जवानों से भी गालीगलौच

दुर्ग, विधानसभा चुनाव में रुपये लेकर काम करने का आरोप लगाते हुए भिलाई निगम के एक कांग्रेसी पार्षद ने अपने ही वार्ड में रहने वाले एक व्यक्ति को पहले सेक्टर-नौ चौक पर पीटा और उसके बाद भिलाई नगर थाने में गुंडई की। पार्षद ने बेटे और अन्य साथियों के साथ थाने में घुसकर सतपाल सिंह के साथ जमकर पिटाई की। पार्षद ने पुलिस के जवानों पर रौब झाड़ते हुए दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी पार्षद, उसके बेटे और अन्य लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

सेक्टर-10 निवासी पीड़ित सतपाल सिंह की शिकायत पर भिलाई निगम के वार्ड 64 के कांग्रेसी पार्षद अभय सोनी, उसके बेटे अमन सोनी व अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया है कि रविवार की रात को उसे फोन कर सेक्टर-नौ चौक पर बुलाया गया। पीड़ित वहां पहुंचा तो वहां उससे मारपीट की गई। वहां से पीड़ित सतपाल सिंह सीधे भिलाई नगर थाने पहुंचा और शिकायत की। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने एफआइआर की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान आरोपित पार्षद अभय सोनी, उसका बेटा अमन सोनी अन्य लोग थाने पहुंच गए। थाना में घुसकर आरोपियों ने पीड़ित से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक की पगड़ी गिर गई। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस वालों से भी धक्का-मुक्की की। किसी तरह से मामले को संभाला गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की। युवक की पगड़ी को मुद्दा बनाकर रात में ही सिख समाज के लोग भिलाई नगर थाने पहुंचे और अपना विरोध जताया। इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

Related Articles

Back to top button