
इस्लामाबाद, पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान में बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना संग खून की होली खेली है. जी हां, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलन के मच कुंड इलाके में गश्त पर निकली पाकिस्तानी सेना के वाहन पर एक रिमोट कंट्रोल के जरिए आईईडी से हमला किया. इस हमले में 12 पाकिस्तानी सेना के सैनिकों की मौत हो गई है. पाकिस्तान को यह झटका ऐसे वक्त में लगा है, जब एक दिन पहले ही भारत ने मिसाइल से अटैक कर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक खौफजदा है.

दरअसल, बीते कुछ समय से बलूचिस्तान के बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है. बलूचिस्तान के बोलन जिले के मच कुंड इलाके में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तानी सेना के एक वाहन पर रिमोट-कंट्रोल के जरिए आईईडी अटैक किया. इस अटैक में पाकिस्तान के 12 सैनिकों की मौके पर ही लाश बिछ गई.
कब हुआ यह हमला
यह हमला 7 मई 2025 को शोरकंद क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब पाकिस्तानी सेना का काफिला गश्त पर था. बीएलए ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बीएलए की विशेष टैक्टिकल ऑपरेशंस स्क्वाड (एसटीओएस) ने इस हमले को अंजाम दिया. हमले में वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया और इसमें सवार सभी सैनिक मारे गए.
आतंकियों की बिछ चुकी हैं लाशें
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. भारत के अटैक में पाकिस्तान के 70 से अधिक आतंकी मारे गए. हालांकि, पाकिस्तान 26 आतंकियों के मारे जाने का दावा कर रहा है.