IGAU; कृषि विवि. में फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के 175 पदों पर होगी भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
रायपुर ,इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) में सहायक प्राध्यापक, सहायक ग्रेड-3 के 175 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। शासन से मंजूरी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन विज्ञापन जारी करेगा। ये सभी पद कृषि कालेज, कृषि इंजीनियरिंग कालेज और शोध केंद्र के लिए हैं।
कृषि विवि. में सहायक प्राध्यापक, वैज्ञानिक और सहायक ग्रेड-3 के लगभग एक हजार पद खाली है। इन पदों में से 300 पदों को भरने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, लेकिन इस प्रस्ताव को शासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली। अब नए सिरे से पदों की संख्या कम करे फिर से विश्वविद्यालय ने प्रस्ताव भेजा है।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय का आइसीएआर से एक्रीडिटेशन होना है। इस लिहाज से खाली पदों को भरना बहुत जरूरी है। गौरतलब है कि प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध 28 कॉलेज हैं। इनमें 25 एग्रीकल्चर, दो एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और एक फूड टेक्नोलाजी के हैं। पुराने कॉलेजों में टीचिंग और नान टीचिंग के ज्यादा पद खाली हैं। अभी जो प्रस्ताव भेजा गया है उनमें 105 सहायक प्राध्यापक व वैज्ञानिक के हैं। जबकि अन्य पोस्ट नान टीचिंग में ग्रेड-2 से लेकर ग्रेड-4 तक के हैं।
तीन कालेजों में 32 सहायक प्राध्यापकों की होगी भर्ती
आइजीकेवी से संबद्ध तीन शासकीय कॉलेज मर्रा-पाटन, साजा और नारायणपुर में सहायक प्राध्यापक के 32 पदों पर भर्ती होगी। 11 विषयों में भर्ती के लिए पिछले वर्ष आवेदन मंगाए गए थे। अलग-अलग विषयों के लिए लगभग सात सौ आवेदन मिले थे। प्राप्त आवेदनों का सत्यापन हो चुका है। पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की जा चुकी है। अंतिम सूची जारी करने की तैयारी चल रही है।