IIIT;ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, केबिन में सो गए प्रदर्शनकारी
रायपुर, नवा रायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ट्रिपल आइटी के कर्मचारियों ने डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर डायरेक्टर को हटाने की मांग की है।
कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष परविंदर सिंह और महासचिव अजीत कुमार ने बताया कि पदोन्नति, वेतन विसंगति, नए भर्ती नियम, भर्तियों में भाई-भतीजावाद जैसी अनेक अनियमितताओं को लेकर डायरेक्टर डा. प्रदीप कुमार सिन्हा को अवगत कराया, लेकिन उन्होंने हमारी बातें मानने से इन्कार कर दिया। मजबूरी में हमें बुधवार से धरना-प्रदर्शन शुरू किया।
कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष परविंदर ने बताया कि हमने बुधवार को उप मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। हम अपना धरना-प्रदर्शन अनवरत जारी रखे हुए हैं। रातभर हमारे संगठन के साथी डायरेक्टर कार्यालय के सामने बिस्तर बिछाकार लेटे रहे। जो बहुत जरूरी काम है, वही काम कर रहे हैं, बाकी काम बंद है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती, तब तक हम लोग धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।