INCOME TAX; अनाज कारोबारियों और ब्रोकरों के पास मिली 500 करोड़ की गड़बड़ी, आयकर विभाग करेगा जांच
रायपुर, छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों की आयकर टीम द्वारा प्रदेश के अनाज कारोबारियों और ब्रोकरों के 50 ठिकानों पर चल रही जांच सोमवार की शाम को पूरी हो गई। बताया जा रहा है कि पांच दिनों तक चली जांच में इन कारोबारी समूहों के पास से 500 करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। इस संबंध में आयकर अफसरों की टीम ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। आयकर विभाग ने इन समूहों के पास से 11 करोड़ नकद और दो करोड़ की ज्वेलरी जब्त की है।
16 में 11 लाकरों को खोला जा चुका है
इसके साथ ही 11 करोड़ रुपये के निवेश व प्रापर्टी के कागजात मिले हैं। जांच में मिले 16 लाकरों में से 11 को खोला जा चुका है। मालूम हो कि बीते सप्ताह गुरुवार से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के आयकर अफसरों की संयुक्त टीम द्वारा अनाज कारोबारियों व ब्रोकरों के रायपुर, दुर्ग, भिलाई व बिलासपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई थी।
उसके बाद से लगातार आयकर जांच जारी थी, जो सोमवार शाम को समाप्त हुई। ज्यादा से ज्यादा कच्चे में हो रहा था कामआयकर सूत्रों के अनुसार इन कारोबारी समूहों द्वारा अपना ज्यादा से ज्यादा काम कच्चे में किया जा रहा था, ताकि टैक्स चोरी की जा सके। इसके चलते काफी समय से आयकर की नजर इन कारोबारी समूहों पर थी।
टैक्स चोरी करने कच्चे में हो रहा था काम
एक अनाज कारोबारी द्वारा स्टाक से काफी ज्यादा मात्रा में दाल का संग्रहण कर उसे बाद में अत्यधिक मुनाफा कमाकर बिक्री की गई। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने करीब 11 वर्ष पूर्व भी कारोबारी समूहों के ठिकानों पर दबिश दी थी। 350 आयकर अफसर व 200 जवान थे शामिलआयकर की इस जांच में 350 आयकर अफसर और सीआरपीएफ के 200 जवान शामिल थे।
प्रदेश में अनाज कारोबारियों के ठिकानों पर की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार आयकर की नजर और भी कई बड़े कारोबारी समूहों पर बनी हुई है, जो अपना ज्यादा से ज्यादा काम कच्चे में कर रहे हैं और ज्यादा मुनाफा होने के बाद भी रिटर्न कम जमा कर रहे हैं।