Games

CRICKET;भारत ने दुबई में रचा इतिहास, विराट की तूफानी पारी में ढह गया पाकिस्तान,बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट

0 विराट कोहली की वनडे करियर में 51वां शतक, चैंपियंस ट्रॉफी में 20 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए मुकाबले में विराट कोहली, शुभमन गिल श्रेयस जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने दुबई में इस शानदार जीत के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी में 20 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत तक उनके नाम सिर्फ 19 जीत थी.

पाकिस्तान को दुबई में हराकर भारत ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में 20 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले उनके नाम सिर्फ 19 जीत थी. इससे पहले 20 जीत किसी भी टीम ने दर्ज नहीं की थी. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम है जिन्होंने अब तक 14-14 मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने 11 मैच जीते हैं.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में सफल टीमों में से एक रही है. साल 2002 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ट्रॉफी साझा की थी. उस समय कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल रिजर्व डे होने के बावजूद बारिश के कारण धुल गया था. इसके 11 साल बाद यानी साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने खिताब अपने नाम किया था. शिखर धवन ने उस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था.

ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है जिसने दो बार लगातार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2006 और 2009 में लगातार ट्रॉफी जीती है. 2006 में उन्होंने वेस्टइंडीज और 2009 में न्यूजीलैंड को हराया था. दक्षिण अफ्रीका ने 1998 मेंओपनिंग सेशन जीता था. इसके बाद से वह कभी चैंपियन नहीं बन सके. इसके बाद न्यूजीलैंड ने 2000 में ट्रॉफी जीती थी.

विराट कोहली का रिकॉर्ड शतक
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैचविनिंग पारी खेली. उन्होंने 111 गेंद में 100 रन बनाए. कोहली ने इस पारी के दौरान श्रेयस अय्यर के साथ 114 और शुभमन गिल के साथ 69 रन की साझेदारी की. किंग कोहली ने अपनी पारी के दौरान वनडे फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे किए. उन्होंने मैच का विनिंग शॉट खेला. इसी शॉट से उनका शतक भी पूरा हुआ. यह उनका वनडे करियर कर 51वां शतक है. उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

अक्षर पटेल का ऑलराउंड खेल
अक्षर पटेल इस समय रोहित ब्रिगेड का वह खिलाड़ी साबित हो रहे हैं, जिसे जब और जहां चाहो, इस्तेमाल कर लो. अक्षर ने इस मैच में रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी तोड़ी. उन्होंने इससे पहले इमाम उल हक को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट किया. हारिस रऊफ को रन आउट कराने में भी उनकी भूमिका रही. अक्षर ने 10 ओवर के अपने स्पेल में 49 रन खर्च किए.

कुलदीप यादव ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
चाइनामैन स्पिनर कुलदील यादव भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने पाकिस्तान के सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को आउट किया. सलमान आगा और अफरीदी को तो उन्होंने लगातार दो गेंदों पर आउट किया जिससे पाकिसतान का स्कोर 5 विकेट पर 200 से 7 विकेट पर 200 रन हो गया. उन्होंने 9 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च किए.

श्रेयस और शुभमन के बीच टाई
मैच के पांचवें हीरो के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में टाई जैसी स्थिति है. श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद में 56 रन की पारी खेली. शुभमन गिल 4 रन से अर्धशतक चूक गए. लेकिन उन्होंने जिस तरह से पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली के साथ साझेदारी की, उससे पाकिस्तान का हौसला टूट चुका था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button