राज्यशासन
IPS; छत्तीसगढ को मिले 5 आईपीएस अफसर, बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को मिला गृह राज्य..
रायपुर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 बैच के लिए चयनित आईपीएस अफसरों को कैडर( राज्य) कर दिया है। 023 में 200 अभ्यर्थियों का आईपीएस के लिए चयन हुआ था, इनमे से पांच अफसर छत्तीसगढ़ को मिले हैं। इनमें बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को गृह राज्य के तौर छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ हैं जबकि शेष चार अफसर अन्य राज्यों से हैं।
बिलासपुर के रहने वाले अभिषेक चतुर्वेदी यूपीएससी में 3 बार मिली असफलता के बाद भी हार नहीं मानी और आखिरकार चौथी बार में उन्हें सफलता मिली और अब उन्हें छत्तीसगढ़ में IPS कैडर मिला है। उनके पिता विनय चतुर्वेदी बिलासपुर जोन में रेलवे कर्मचारी है और वर्तमान में जोनल कंट्रोलर (टीएलसी) है, जबकि मां संगीता चतुर्वेदी एक गृहिणी हैं। उन्हे आईपीएस कैडर 15 जनवरी को अलॉट हुआ है।