जिला प्रशासन
NOTICE; रायपुर जिले के हड़ताली पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू, थोक में नोटिस जारी

रायपुर, जिले में 16 अगस्त 2025 से पटवारियों ने सभी प्रकार के ऑनलाइन शासकीय कार्य करना बंद कर दिया है। इससे डिजिटल क्रॉप सर्वे की रिपोर्ट अप्रूव न होना, स्वामित्व योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का काम ठप होना और जनता को अन्य आवश्यक सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर रायपुर जिले के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने सभी पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। सभी पटवारियों को 22 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
