स्वास्थ्य

HEALTH; हमर क्लीनिक को इलाज की जरुरत, असामाजिक तत्वों का बन गया अड्डा

रायपुर, राजधानी रायपुर में दयनीय चिकित्सा सेवा को लेकर हमर क्लीनिक इन दिनों अपनी दुर्दशा पर रो रही है। यह क्लिनिक गरीबों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है परन्तु निगम प्रशासन इनकी रखरखाव में ध्यान देना ही एक प्रकार से बंद कर चुकी है परिणाम स्वरूप बिना बाउंड्री और पार्किंग की हाल निहाल स्थिति कभी भी देखा जा सकता है।

बताया जाता है कि पहले ये क्लिनिक पंडरी के झंडा चौक में किसी मकान नुमा स्थान से संचालित हुआ करता था पर विगत दो से तीन महीना पहले ही बनाए गए अपनी नव निर्मित भवन गैस गोडाउन के पास पंडरी से संचालित होने लगा है। इस  बाउंड्री विहीन और अपनी पार्किंग व्यवस्था से वहां काम करने वाले स्टॉप भी काफी परेशान नजर आते है।

मजेदार बात यह है कि इस क्लिनिक के पार्किंग से सटा कर एक अज्ञात ऑटो वाले ने 2 महीने से अपने कंडम ऑटो को खड़ा कर रखा है अलबत्ता उसमें असामाजिक तत्व के लोगो को गांजा शराब बीड़ी सिगरेट पीते देखे जा सकते है जो महिला स्टॉफ के लिए कभी भी खतरा बना रहता है। गुरु गोविंद सिंग वार्ड में बने इस क्लिनिक की रखरखाव अति शीघ्र नहीं किया गया तो कभी भी खतरे के अंजाम से इनकार नहीं किया जा सकता। इस बात की जानकारी वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम बहेरा को दी गई तो उन्होंने अविलंब दूरस्थ करने की बात कही है ।
































Related Articles

Back to top button