कला-साहित्य

SAWAN;विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ में उमड़ेंगे शिव भक्त,14 जुलाई को करेंगे जलाभिषेक

शिवलिंग

अंबिकापुर, सरगुजा के जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के मयाली नेचर कैंप के पास स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास आगामी 14 जुलाई को सावन सोमवार पर कांवर यात्रा निकाली जाएगी। कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को कांवर यात्रा की तैयारी का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने भव्य कांवर यात्रा के लिए रूट चार्ट, मेला स्थल, बेरिकेडिंग, पानी, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाशिवपुराण कथा के आयोजन को आप सब के सहयोग से सफल बनाया था वैसे ही कांवर यात्रा को सफल बनाना है। इस दौरान अधिकारियों को उन्होंने जल निकासी की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर ने बताया कि मधेश्वर पहाड़ प्राकृतिक शिवलिंग के पास बड़ा सा नंदी महाराज और त्रिशुल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि सावन का पहला सावन सोमवार 14 जुलाई से शुरू होने वाला है सभी चारों सोमवार को मधेश्वर पहाड़ प्राकृतिक शिवलिंग में जलाभिषेक करेंगे और कांवर यात्रा निकाली जाएगी। जो जशपुर में विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग दर्जा प्राप्त है।

Related Articles

Back to top button