JOB; वन विभाग में ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास हैं तो तुरंत भरें फॉर्म
जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ वन विभाग ने वनमण्डलों में हल्के वाहन और भारी वाहन चालको के 144 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आपको बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग वनमण्डलों में भारी वाहन चालक (ट्रक/ट्रैक्टर) के 77 पद और एवं हल्के वाहन चालक के 67 पद कुल 144 रिक्त पदों के लिए आवेदन के लिए पूर्व में 2023 में आवेदन लिया गया था. जिसमे दावा आपत्ति के बाद पात्र और अपात्र की लिस्ट विभागीय वेबसाईट में डाला गया था.
उसके बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के कारण भर्ती नहीं हो पाई था. जिसमे अब अभ्यर्थीयो के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिल रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग वनमण्डलों नोटिस जारी किया गया है की 1484 पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है या आपत्र है वह अब दोबारा विभागीय वेबसाईटwww.cgforest.comमें जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जो अभ्यर्थी पात्र है उन्हें दुबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2024 को 11:59 बजे तक कर सकते है.
योग्यता :- भारी वाहन चालक के लिए
1. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से माध्यमिक स्कूल 8वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
2. भारी मोटर यान चलाने का वैध लायसेंस धारक होना चाहिए.
3. भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रेक्टर चलाने का दो वर्ष का अनुभव.
हल्का वाहन चालक पद के लिए
1.किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से माध्यमिक स्कूल 8वी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
2. हल्के मोटर यान चलाने का वैध लायसेंस धारक होना चाहिए.
3.हल्के वाहन जीप/कार चलाने का दो वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा
वाहन चालक पद आवेदन के लिए 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
प्राप्त आवेदनों की जांच करने के बाद जो आवेदक निर्धारित अर्हताओं को पूर्ण करता होगा सूची तैयार की जायेगी. उसके बाद पात्र अभ्यर्थियों को वाहन चालन एवं वाहन मशीन के ज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा के लिए वृत्त मुख्यालय में बुलाया जायेगा, जिसके लिए तिथि एवं स्थल निर्धारित होने की सूचना विभागीय वेबसाइट पर दी जाएगी.
चयन सूची
हल्के एवं भरी वाहन चालक की सीधी भर्ती के लिए अंतिम प्रावीण्यता सूची परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर तैयार की जायेगी.
पैदल चालन परीक्षा
प्रावीण्य सूची के उम्मीदवारों को पैदल चालन की परीक्षा देनी होगी. जिसमे पुरुष उम्मीदवारों को 02 घंटे में 15 किलोमीटर तथा महिला उम्मीदवारों को 02 घंटे में 08 किलोमीटर की दूरी पूरा करना होगा. इस पैदल चालन परीक्षा के लिए कोई नंबर नहीं दिया जाएगा. इसमें सभी उम्मीदवारों को पैदल चालन निर्धारित समय में पूरा करना अनिवार्य होगा, पैदल चालन परीक्षा के लिए केवल एक अवसर दिया जायेगा.