Games

KKR से सीजन में दूसरी बार हारी RCB; कोहली ने विकेट से पलटा मैच, बैटिंग विकेट पर स्पिनर्स ने झटके 5 विकेट

बैंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के होमग्राउंड में 21 रन से हराया। यह कोलकाता की बेंगलुरु पर सीजन में दूसरी जीत है। इस जीत के बाद नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता ने प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। टीम 6 अंकों के साथ पाइंट टेबल के 7वें नंबर पर है, वहीं बेंगलुरु 8 अंक के साथ 5वें स्थान पर है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु के बल्लेबाज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन ही बना सके।

मैच के टर्निंग पॉइंट्स

  • रॉय की पारी टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को जेसन रॉय ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 83 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की और 29 गेंदों पर ही 56 रन बना लिए।
  • राणा-वेंकटेश की पार्टनरशिप शुरुआती विकेट गिरने के बाद नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की पारी संभाली। दोनों ने 44 गेंदों पर 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 165 के पार पहुंचाया।
  • स्पिन जाल में फंसी RCB 201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB ने पावरप्ले में ही स्पिनर्स के सामने 3 विकेट गंवा दिए। टीम ने बैटिंग विकेट पर स्पिनर्स के सामने 5 विकेट गंवाए और उनके सामने खुल कर रन नहीं बना सके।

स्पिनर्स ने पलटा पासा, बेंगलुरु के मिडिल ऑर्डर टिकने नहीं दिया
कोलकाता के स्पिनर्स ने प्रभावी गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने मिलकर 5 विकेट लिए। इन दोनों ने बेंगलुरु के मिडिल ऑर्डर को टिकने नहीं दिया।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी सफल रही। जेसन रॉय (56 रन) और नारायण जगदीशन (27) ने 83 रन की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। बीच में कप्तान नीतीश राणा ने 48 और वेंकटेश अय्यर ने 31 रन बनाए। वनिंदु हसरंगा और विजयकुमार वैशाक ने दो-दो विकेट लिए।

जवाबी पारी में कप्तान विराट कोहली (54 रन) और महीपाल लोमरोर (34 रन) ने रन बनाए, लेकिन टीम को नहीं जिता सके। बीच में दिनेश कार्तिक ने 22 रन का योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए। सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए। 

ऐसे गिरे RCB के विकेट…

  • पहला: तीसरे ओवर की दूसरी गेंद सुयश शर्मा ने फुलर लेंथ पर गूगली फेंकी। फाफ डु प्लेसिस लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 17 रन बनाए।
  • दूसरा: पांचवें ओवर की चौथी बॉल सुयश शर्मा ने फुलर लेंथ फेंकी। शाहबाज अहमद LBW हो गए। उन्होंने 2 रन बनाए।
  • तीसरा: छठे ओवर की पांचवीं बॉल वरुण चक्रवर्ती ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। ग्लेन मैक्सवेल लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 5 रन बनाए।
  • चौथा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर महीपाल वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर रसेल को कैच दे बैठे।
  • पांचवां: 13वें ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली रसेल की बॉल पर वेंकटेश अय्यर को कैच दे बैठे।
  • छठा: 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर सुयश प्रभुदेसाई रन आउट हो गए।
  • सातवां : 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर हसरंगा रसेल की बॉल पर अनुकूल रॉय को कैच दे बैठे।
  • आठवां: 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर दिनेश कार्तिक वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर सिंह को कैच दे बैठे। ऐसे गिरे कोलकाता के विकेट
  • पहला: 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने जगदीशन को वीली के हाथों कैच कराया।
  • दूसरा: 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर विजयकुमार वैशाक ने जेसन रॉय को बोल्ड कर दिया।
  • तीसरा : 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर हसरंगा ने कप्तान नीतीश राणा को वैशाक के हाथों कैच कराया।
  • चौथा: 18वें ओवर की चौथी बॉल पर हसरंगा ने वेंकटेश को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां: 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने रसेल को बोल्ड कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button