Tech

Kushabhau Thakre University of Journalism and Mass Communication

स्थापना दिवस

0 कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय ने मनाया 21वां स्थापना दिवस

रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में बुधवार को 21वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि दिलीप वासनीकर, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में चौथे स्तंभ की बुनियाद को मजबूत करने का कार्य कर रहा है। पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का सशक्त माध्यम है। सच्चाई और ईमानदारी ही पत्रकारिता की आत्मा है, जिसे हर विद्यार्थी को अपने कार्य का मूल मंत्र बनाना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति IAS महादेव कावरे ने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को सच, संवेदनशीलता और नैतिकता के साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह विश्वविद्यालय नवाचार, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यहां संचालित पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के सतत विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता और नवाचार की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है। आज के सूचना और तकनीक के युग में सही और प्रमाणिक खबरों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। ऐसे में विश्वविद्यालय से निकलने वाले विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वे सत्य, निष्पक्षता और नैतिक मूल्यों के साथ पत्रकारिता के आदर्शों को जीवित रखें। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष पंकज नयन पांडेय, शैलेन्द्र खंडेलवाल, डॉ. नृपेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. राजेंद्र मोहंती,  डॉ. आशुतोष मंडावी, उपकुलसचिव सौरभ शर्मा सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button