कानून व्यवस्था

CRIME; नकदी को छोडकर दारू शौकीन चोर दुकान की दीवार तोड़कर 30 हजार की शराब ले गए

बिलासपुर, कोरबा जिले में दारू शौकीन चोरों ने शराब दुकान में सेंध लगाकर 30 हजार की शराब चुराकर भाग निकले,नकदी को हाथ तक नहीं लगाया । उन्होंने पहले CCTV का तार काटा, फिर दीवार में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामपुर का है।

दरअसल, रामपुर में देसी और विदेशी शराब दुकान हैं। शनिवार सुबह जब कर्मचारी दुकान पहुंचे थे तो चोरी का खुलासा है। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस मामले में सेल्समैन सूरज साहू ने बताया कि 14 अगस्त की रात 10 बजे दुकान बंद की गई थी।

15 अगस्त को दुकान सरकारी आदेश के कारण बंद रही। 16 अगस्त की सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि पीछे की दीवार में सेंध लगी हुई है।चोरों ने वारदात से पहले दुकान के सीसीटीवी कैमरे के केबल काट दिए। हालांकि, चोर कैश काउंटर में रखी नकदी नहीं ले गए

Related Articles

Back to top button