LIQUOR SCAM;शराब घोटाले में शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन गिरफ्तार, अनिल टुटेजा पांच दिन की रिमांड पर
रायपुर , दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले में जांच एजेंसियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। वह मामले में पूर्व में जेल काट चुका है। स्वास्थ्यगत कारणों से उसे जमानत मिली थी।
जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार भिलाई निवासी पप्पू घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर का करीबी है। उस पर शराब सिंडिकेट के जरिये राजस्व को क्षति पहुंचाने का आरोप है। साथ ही प्रभावशाली लोगों तक पहुंचाई गई रकम का ब्योरा भी इकट्ठा कर रही हैं।
इधर, दो दिन की न्यायिक रिमांड पूरी होने के बाद रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को बुधवार विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां ईडी की ओर से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी गई। दोनों पक्ष के वकीलों का तर्क सुनने के बाद जज ने उसे पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश सुनाया। अब ईडी के अधिकारी टुटेजा से पूछताछ कर शराब घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारी लेंगे।
घोटालेबाजों को भेज रहे समन
सूत्रों की मानें तो ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में कई आधार बताए हैं। ईडी ने 16 पन्नों में उसकी गिरफ्तारी के कारणों का ब्योरा दिया है। ईडी का कहना है कि शराब घोटाले में कारोबारी अनवर ढेबर ने सिंडीकेट बनाया और उस सिंडीकेट को सबसे ज्यादा मजबूती अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो पूरे सिंडीकेट के नियंत्रक की भूमिका में थे।
ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का आर्किटेक्ट भी बताया है। ईडी ने कथित घोटाले से जुड़े लोगों को अब समन भेजना भी शुरू कर दिया है। वहीं ईओडब्ल्यू की ओर से की गई एफआईआर में 70 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। नए ईसीआईआर में भी पुराने नाम शामिल हैं। ईडी सभी को पूछताछ करने के लिए समन भेज रही है।