LIQUOR SCAM;रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा को मेरठ कोर्ट ने भेजा जेल, यूपी में दर्ज है एफआईआर
रायपुर, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस के आरोपी रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को नकली होलोग्राम मामले में ट्रांजिट वॉरंट पर सोमवार को मेरठ कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेजने का आदेश दिया।टुटेजा के साथ ही मेरठ कोर्ट ने होटल कारोबारी अनवर ढेबर और पूर्व आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी को भी 29 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। दोनों को यूपी एसटीएफ ने कोर्ट में पेश किया था। शनिवार रात को मेरठ की एसटीएफ टीम अनिल टुटेजा को यहां से लेकर मेरठ के लिए रवाना हुई थी।
टुटेजा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में नकली होलोग्राम मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके बाद मेरठ कोर्ट ने उन्हें पेशी का ट्रांजिट वारंट जारी किया था। न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद अनिल टुटेजा को 29 जुलाई को मेरठ कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि नकली होलोग्राम केस में अनवर ढेबर, विधु गुप्ता, अरुणपति त्रिपाठी पहले से मेरठ जेल में बंद हैं।
चार आरोपियों का पुलिस रिमांड 18 जुलाई तक बढ़ा
नकली होलोग्राम आपूर्ति करने के मामले में ईओडब्ल्यू के रिमांड पर चल रहे चार आरोपियों का सोमवार को रिमांड खत्म होने पर विशेष कोर्ट में पेश किया गया। ईओडब्ल्यू की तरफ से चारों आरोपियों से और पूछताछ करने के लिए रिमांड की मांग की गई।दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने दीपक दुआरी, अमित सिंह, अनुराग द्विवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडेय को तीन दिन का पुलिस रिमांड स्वीकार कर ईओडब्ल्यू को सौंपने के निर्देश दिए। 18 जुलाई तक ईओडब्ल्यू की टीम इन आरोपितों से पूछताछ करेगी।