Maliwal Case; बिभव कुमार CM आवास से गिरफ्तार, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का है आरोप
नई दिल्ली, स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए और मुख्य आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्वाति मालीवाल 13 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम के आवास पर गई थीं. आरोप है कि वहां सीए अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ न केवल बदसलूकी कि बल्कि मारपीट भी की थी. दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी ने स्वाति मालीवाली से मुलाकात कर उनसे घटना के बारे में जानकारी ली थी. बाद में बिभव कुमार के खिलाफ गैरजमानती धारा समेत आईपीसी के अन्य सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस बिभव कुमार की तलाश में थी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को सीएम हाउस से ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पुलिस की टीम उन्हें मुख्यमंत्री आवास में मौजूद पिछले दरवाजे से अपने साथ ले गई. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में गिरफ्तार किए गए बिभव कुमार को सिविल लाइन पुलिस थाना लाया गया है. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, पहले उनका मेडिकल कराया जाएगा और फिर सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर कस्टडी मांगी जाएगी, ताकि बिभव कुमार से घटना के बारे में पूछताछ की जा सके. बता दें कि आरोपी बिभव पर आईपीसी की धारा 354 भी लगाई गई है जो गैरजमानती है.
CM आवास में ही हुई थी घटना, वहीं से पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में ही कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की गई थी. अब मामले में मुख्य आरोपी बिभव कुमार को CM आवास से ही हिरासत में भी लिया गया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिभव कुमार के सीएम आवास से हिरासत में लिए जाने पर बड़ा हमला किया है. रेखा शर्मा ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी बिभव कुमार को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में मुख्यमंत्री कथित अपराधी को पनाह दे रहे थे.’
बिभव कुमार के वकील का बड़ा आरोप
बिभव कुमार को सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लाने के बाद उनके वकील करण शर्मा थाने पहुंचे. करण ने बताया कि उन्हें किसी भी चीज की जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें थाने के अंदर भी नहीं जाने दिया जा रहा है. करण ने आगे बताया कि सुबह में हमने मेल कर दिया था कि हम सहयोग करने को तैयार हैं, फिर भी दिल्ली पुलिस उनको यहां (थाने) ले आई. इससे पहले बिभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को मेल कर कहा था कि वह मामले की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. बिभव ने पुलिस को भेज ई-मेल में कहा था, मैं हर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मीडिया के माध्यम से पता लगा FIR हुई है. अभी तक मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया है. दिल्ली पुलिस मेरी शिकायत पर भी संज्ञान ले.’