PERSON;मां की सहेली से शादी, बॉलीवुड एक्ट्रेस संग अफेयर, अब इस मिस्ट्री महिला को डेट कर रहे ललित मोदी
ललित मोदी

नई दिल्ली, जो लोग क्रिकेट या देश की राजनीति को बीते 10 साल से फॉलो कर रहे हैं, उनके लिए ललित मोदी कोई नया नाम नहीं है. नई जनरेशन इस शख्स को बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड के रूप में याद कर सकती है. आज भले ही ललित मोदी की पहचान एक भगोड़े की है, जो गिरफ्तारी की डर से भारत छोड़कर विदेश में जा बसे हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब भारतीय क्रिकेट में ललित मोदी के नाम की तूती बोला करती थी. दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल भी उन्हीं के दिमाग की उपज थी. अब वह एकबार फिर सुर्खियों में हैं.
दादा ने बसाया पूरा शहर
ललित मोदी का संबंध देश के बड़े कारोबारी घराने से है. बेहद कम लोग जानते हैं कि उनके दादा ने उत्तर भारत का एक पूरा शहर बसाया था. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नजदीक स्थित मोदीनगर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं. इस शहर को ललित मोदी के दादा राय बहादुर सेठ गुजरमल मोदी ने ही बसाया था. सिर्फ 400 रुपये से कारोबार की शुरुआत करने वाले ललित मोदी के दादा ने वनस्पति तेल और घी के बिजनेस से अपना साम्राज्य खड़ा किया. साल 1933 में उन्होंने दिल्ली से करीब 50 किलोमीटर दूर गाजियाबाद के बेगमाबाद में 100 बीघा जमीन खरीदकर इंग्लैंड से लाई मशीनों से एक चीनी मिल शुरू की. आज यही इलाका मोदीनगर के नाम से जाता है
बिगड़ैल रईसजादे
ललित मोदी और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है. ललित का जन्म 29 नवंबर 1963 को कृष्ण कुमार मोदी के घर में हुआ था। शिमला और नैनीताल के बोर्डिंग स्कूलों में पढ़ने के बाद यूएस के डरहम में हायर एजुकेशन के लिए एडमिशन लिया. लेकिन पढ़ाई में उनका कभी मन नहीं लगा. 1985 में यूनिवर्सिटी में ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार हुए. बाद में जानलेवा हमला करने और अन्य छात्र का अपहरण करने का भी आरोप उन पर लगा. कोर्ट-कचहरी का चक्कर यहीं से शुरू हो गया.
मां की सहेली से शादी
अमेरिका से भागकर भारत लौटने के बाद ललित मोदी ने अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाया. मगर उनके भीतर स्पोर्ट्स और इंटरमेनमेंट वर्ल्ड का कीड़ा घुस चुका था. 1991 के आसपास अपनी जिंदगी का सबसे विवादित फैसला लिया. अपनी मां बीना मोदी की एक दोस्त मीनल से शादी की, जिनसे वह अमेरिका में पढ़ाई के वक्त मिले थे. दोनों की शादी के वक्त काफी हंगामा हुआ था. लंबे समय तक दोनों को परिवार से अलग भी रहना पड़ा था. दरअसल, ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल उनकी मां बीना मोदी की दोस्त थीं. ललित के परिवार ने शुरुआत में इस रिश्ते का विरोध किया था, लेकिन यह जोड़ा अडिग रहा और अंततः घरवालों को झुकना पड़ा. ललित से शादी से पहले मीनल की शादी नाइजीरिया के एक बिजनेसमैन जैक सागरानी से हुई थी, जिससे एक बेटी भी थी.
सुष्मिता संग अफेयर!
साल 2010 में बीसीसीआई ने पैसों की हेराफेरी और वित्तिय अनियमितता के आरोप में ललित मोदी को आईपीएल गवर्नर के पद से निलंबित कर दिया था। 2013 में दोषी पाते हुए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया, जून 2015 से ही भारत की वॉन्टेड लिस्ट में हैं और लंदन में रह रहे हैं. जुलाई 2022 को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार सुष्मिता सेन के साथ इंटिमेट फोटोज शेयर कर उन्होंने खलबली मचा दी थी. बाद में ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. अभी शादी नहीं की है. हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं.’
अब मिस्ट्री महिला को बताया प्याकर
अब वैलेंटाइंस डे के मौके पर ललित मोदी ने एक नई महिला संग फोटोज शेयर की है. ललित मोदी ने लिखा, ‘लकी वन्स – हां. जब 25 साल की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. यह दो बार हुआ. #हैप्पीवैलेंटाइन्सडे आप सभी को.’ हालांकि ये महिला कौन है? नाम क्या है? कहां रहती है? क्या करती हैं? ये कोई नहीं जानता! 2018 में अपनी बीवी मीनल की मौत के बाद से उनका नाम कई महिलाओं से जुड़ता रहा.