SUICIDE; शासकीय आवास में सामूहिक आत्महत्या, एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव
चार मरे

0 आदिमजाति कल्याण विभाग के बागबहरा ब्लॉक कार्यालय में चपरासी था बसंत पटेल
महासमुंद, छत्तीसगढ के महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लाक मुख्यालय के शासकीय क्वाटर में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है। कमरे के भीतर पति-पत्नी और दो बच्चों के शव मिले हैं। मृतकों में बसंत पटेल 41 वर्ष, भारती पटेल 38 वर्ष, बेटी सेजल 12 वर्ष और बेटा कियांश चार वर्ष शामिल हैं।

पत्नी और दोनों बच्चों के शव बिस्तर में मिले हैं जबकि बसंत पटेल का शव फंदे से लटका मिला। आदिमजाति कल्याण विभाग के बागबहरा ब्लॉक कार्यालय में चपरासी के पद पर बसंत पटेल पदस्थ था। सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद तहसीलदार की मौजूदगी में कमरा खोले जाने पर सामूहिक खुदकुशी का खुलासा हुआ। वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी, एएसपी सहित साइबर की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।