राज्यशासन

PLANTATION; गुढ़ियारी कैंपस को हरा भरा बनाने पॉवर कंपनी ने लगाए पौधे,आग लगने गायब हो गई थी हरियाली

0 रायपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में लगाए जाएंगे लक्ष्य से अधिक पौधे, प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने किया वृक्षारोपण

रायपुर, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के 50 हजार पौधे लगाने के संकल्प को पूरा करने के लिए शहर से लेकर गांव तक में फैले बिजली दफ्तरों के रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गुढ़ियारी स्थित बिजली ऑफिस के सबसे पुराने कैंपस में वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया।

पॉवर कंपनी के गुढ़ियारी स्थित सिविल संभाग के कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस स्थान पर 1951 में रायपुर पॉवर हॉउस संचालित था, जिसमें रिक्त भूमि में वृहद वृक्षारोपण किया गया। पॉवर कंपनीज़ वृक्षारोपण महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश के बिजली दफ्तर, उपकेंद्र और उत्पादन संयंत्रों में 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके तहत रायपुर शहर क्षेत्रीय कार्यालय को दो हजार और रायपुर ग्रामीण क्षेत्रीय कार्यालय को 5500 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसे प्रबंध निदेशक श्री कंवर ने बढ़ाकर रायपुर शहर में तीन हजार और रायपुर ग्रामीण में 7000 का लक्ष्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (रायपुर ग्रामीण) श्री संदीप वर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिक्षेत्र में पांच जिलों के तीन वृत्त कार्यालय, 12 संभाग, 34 उपसंभाग, 120 वितरण केंद्र के साथ 134 उपकेंद्र हैं, जहां दो हजार से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। इसे 10 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। मुख्य अभियंता (रायपुर शहर) एम. जामुलकर ने कहा कि शहर में 19 जोन आते हैं, वहां रिक्त भूमि में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

मीठी नीम की बगिया
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के आह्वान पर ‘‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’’ के अंतर्गत विद्युत कंपनी के प्रदेश में कार्यालय परिसरों में 50,000 पौधे रोपने का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इसके तहत विद्युत कंपनी जनसंपर्क प्रमुख, अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में सावन सोमवार 21 जुलाई के दिन मीठी नीम के पौधे रोपे गए। अतिरिक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क उमेश कुमार मिश्र के मुख्य आतिथ्य में प्रबंधक गोविंद पटेल, सहायक प्रबंधक श्रीमती अनामिका मण्डावी, सहायक मुख्य छायाकार संजय टेम्बे, कार्यालय सहायकगण प्रसन्न कुमार दुबे एवं शुभम कुमार बंछोर, कार्यालय परिवार के सदस्य राजेंद्र बाघमार तथा छगनलाल चक्रधारी द्वारा मीठी नीम के पौधे रोपे गए।

Related Articles

Back to top button