MURDER; जय श्रीराम के नारे से भड़का हिस्ट्रीशीटर , भाकियू नेता विनोद कश्यप को पीट-पीटकर मार डाला
उन्नाव, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुहल्ले के शिवमंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के लिए चंदा मांगने और जय श्रीराम का नारा लगाने पर गंगाघाट के चंपापुरवा में हिस्ट्रीशीटर काले खां ने भाकियू नेता विनोद कश्यप को पीट-पीटकर मार डाला।
भाकियू के पूर्व जिला महासचिव विनोद कश्यप का भाई दुर्गाशंकर अपने साथियों के साथ रविवार सुबह करीब 11 बजे घर-घर से चंदा मांग रहा था। वह साथियों के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगा रहा था। मुहल्ले के हिस्ट्रीशीटर काले खां और उसके साथियों ने इससे खफा होकर दुर्गाशंकर की बेरहमी से पिटाई कर दी। सूचना पर भाकियू नेता विनोद कश्यप पहुंच गए, तो हिस्ट्रीशीटर ने पीट-पीटकर उनको बेसुध कर दिया।
हिस्ट्रीशीटर ने कई राउंड फायरिंग भी की। विनोद को कानपुर के उर्सला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के मुताबिक विनोद कश्यप की पत्नी प्रीती ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, जिसमें चंदा मांगने के दौरान विवाद का कोई जिक्र नहीं है।