कानून व्यवस्था
MURDER; राजधानी में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, देर रात दिया वारदात को अंजाम
रायपुर, राजधानी रायपुर में हत्या की सनसनीखेज खबर आ रही है। यहां रामनगर इलाके में बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतका 65 वर्षीय फेकन बाई साहू अपने नाती के साथ रहती थी। अज्ञात हत्यारे ने देर रात बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात है। मौके पर पहुंची एफएसएल और पुलिस की टीमें जांच कर रही है। यह मामला गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी इलाके का है।