कानून व्यवस्था
MURDER ;शराब की बोतल लेने दो युवकों में विवाद, ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट
रायपुर, शराब दुकान से बोतल लेने के विवाद में युवक के सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई। गंज थाना पुलिस ने आरोपी अविनाश बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को गंजपारा स्थित देसी शराब दुकान में कलिंग नगर गुढ़ियारी निवासी सुशील भोजवानी और अविनाश बघेल शराब खरीद रहे थे।
इसी दौरान शराब की बोतल लेने की बात को लेकर दोनों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। अविनाश ने पास पड़ी ईंट को उठाकर सुशील के सिर और छाती पर वार किया और फरार हो गया। आसपास के लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुशील को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार दिन बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद अविनाश बघेल के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया।