BOLLY WOOD; 54 की उम्र में भी सिंगल हैं मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर से लेकर ऑस्ट्रेलियाई राजदूत तक से जुड़ा नाम

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला 16 अगस्त को 54 साल की होने जा रही हैं. नेपाल के काठमांडू में मनीषा का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ था. नेपाल से निकलकर उन्होंने बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस तक का सफर तय किया. आइए आपको आज एक्ट्रेस से जुडी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.
मनीषा कोइराला ने नेपाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वे साल 1989 की नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटुला’ में एक छोटी भूमिका में देखने को मिली थीं.मनीषा का बॉलीवुड में डेब्यू साल 1992 की शानदार फिल्म ‘सौदागर’ से हुआ था. इसमें राजकुमार और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज एक्टर्स ने भी काम किया था.
मनीषा कोइराला 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है. हाल ही में उन्हें वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था.अपनी एक्टिंग के साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से भी खूब सुर्खियां बटोरी है. मनीषा का नाम नाना पाटेकर, डीजे हुसैन ,ऑस्ट्रेलियाई राजदूत क्रिस्पिन कॉनरॉय और प्रशांत चौधरी सहित कई लोगों से जुड़ चुका है.

मनीषा के कथित तौर पर कई अफेयर रहे हैं. हालांकि उन्होंने साल 2010 में शादी नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से की थी. लेकिन साल 2012 में ही दोनों का तलाक हो गया था.मनीषा अब 54 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैं पिछले 5-6 साल से अकेली हूं और मैं फिलहाल किसी के भी साथ घुलने-मिलने के मूड में नहीं हूं. मुझे अब भी लगता है कि मुझे खुद पर बहुत काम करने की जरूरत है.’

मनीषा ने ये भी कहा था कि, ‘मैंने इस बात को नोटिस किया कि मैं सिर्फ गलत मर्दों के प्यार में क्यों पड़ी? मैं सोचती थी कि मैं बार-बार ऐसा क्यों कर रही हूं. मेरे साथ कुछ तो गड़बड़ है जो मैं सिर्फ और सिर्फ सबसे ज्यादा परेशान रहने वाले या गलत व्यक्ति की ओर आकर्षित हो रही हूं.’