NAXALITE;स्वतंत्रता दिवस के पहले नक्सलियों ने छात्र को मौत के घाट उतारा,एक सप्ताह पहले भाई की भी हत्या कर दी थी
0 हिड़मा के गांव में सुरक्षा बल का कैंप स्थापित करने से बौखलाए
जगदलपुर, कुख्यात नक्सली हिड़मा के गांव में सुरक्षा बल का कैंप स्थापित किए जाने से बौखलाए नक्सलियों ने मंगलवार को स्कूली छात्र सोयम शंकर को मार दिया। इससे एक सप्ताह पहले इसी गांव में उसके भाई सोयम सीताराम को भी नक्सलियों ने मार डाला था। एक सप्ताह में एक ही परिवार में दो भाइयों को जान से मार डालने की घटना के बाद उनके पिता सोयम धुड़वा ने परिवार सहित गांव छोड़ दिया है। एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है।
क्षेत्र में सुरक्षा बल के लगातार बढ़ते पैठ के बाद नक्सली अब अपना आधार बचाने निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया की स्वतंत्रता दिवस से 48 घंटे पहले 16 वर्षीय स्कूली छात्र की हत्या कर नक्सली क्षेत्र में अपना वर्चस्व दिखाना चाह रहे हैं, पर नक्सलियों के कुत्सित इरादों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
बस्तर में सुरक्षा बल ने 100 से अधिक नक्सलियों को अब तक मारा
उन्होंने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक बस्तर में सुरक्षा बल ने 100 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है, इस बौखलाहट में अब नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने तैयार है और शीघ्र ही नक्सलियों का समूल सफाया कर दिया जाएगा।
मृतक संस्कार में सम्मिलित होने आया था छात्र
सात दिन पहले सोयम धुड़वा की बहु की मृत्यु हुई थी। धुड़वा का बेटा पालनार में अपनी चाची के साथ रहता था और भाभी के मृत्यु संस्कार में सम्मिलित होने आया हुआ था। अंतिम कार्यक्रम करके वापस पालनार जाते समय पूवर्ती और टेकलगुड़ा के बीच नक्सलियों ने दौड़ा-दौड़ाकर जान से मार दिया। ग्रामीणों ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि पुलिस मुखबिर का झूठा आरोप लगाकर निर्दोष आदिवासी बच्चों को नक्सलियों ने मारा है।