NAXALITE;नक्सली शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक ,प्रशासन सतर्क,विस्फोटक के साथ 5 नक्सलियों को दबोचा
जगदलपुर, बस्तर में हर साल की तरह नक्सलियों ने अपने प्रभाव वाले इलाकों में शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाले इस सप्ताह को लेकर बस्तर पुलिस भी अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस को शक है कि वह ऐसे इलाके जिन पर पुलिस की पहुंच के बाद उनका आधार खत्म हो गया था, वहां वे फिर से अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर सकते हैं इसलिए बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बस्तर संभाग के सभी जिलों के सभी थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
वहीं नक्सल अभियान से सबंधित सभी जिलों के एसपी ने लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाने की बात कही है। जिससे नक्सलियाें के इस सप्ताह के दाैरान नक्सल प्रभावित ईलाकाें में नक्सलवाद के दहशत काे कम किया जा सके।
टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक बरामद
इधर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों की टीम ने विस्फोटक के साथ 5 नक्सलियों को पकड़ा है। इसमें 3 महिलाएं भी शामिल है।दरअसल जिला में माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत् आज डीआरजी बीजापुर और थाना गंगालूर व फरसेगढ़ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सुरक्षाबलों की टीम ने पुसनार व सागमेटा से 5 माओवादियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा है। माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक,फ्यूज वायर आदि जब्त किए गए।पकड़े गए माओवादी IED लगाने, मार्ग अवरूद्ध करने, पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों को थाना गंगालूर और फरसेगढ़ में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया गया।