कानून व्यवस्था

NAXALITE; भैरमगढ़ क्षेत्र में आइईडी की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत

जगदलपुर,  नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में आने से सोमवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी पार के ओड़सापारा ग्राम बोड़गा में दो बच्चों की मौत हो गई। ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गांव के पास जंगल गए थे। जहां जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आइईडी लगाया था।

जानकारी अनुसार गांव में तेंदूपत्ता तुड़ाई चल रही है। ग्राम बोड़गा निवासी लक्ष्मण ओयाम पिता मुन्ना ओयाम (13 वर्ष) व बोटी ओयाम पिता कमलू ओयाम (11 वर्ष) अपने माता-पिता के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी की चपेट में दोनों बच्चे आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है।

प्रेशर आइईडी आदिवासी ग्रामीणों के लिए बन रहा काल

भैरमगढ़ के बोड़गा में हुई आइईडी ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत से ग्रामीणों में दहशत बन गया है। अभी आइईडी की चपेट में आने से दोनों बच्चों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं 10 मई को तेंदूपत्ता तोड़ने गई बुरजी की एक आदिवासी युवती शांति पुनेम की प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से मौके पर मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button