OATH CEREMONY;इंडोर स्टेडियम में तैयारी शुरू, साय कैबिनेट के मंत्री कल लेंगे शपथ
रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार सभी को है। विधान सभा सत्र के साथ सीएम साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल शाम हो सकता है, जिसमें 4 पुराने, 6 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। हर लोकसभा से एक मंत्री बनाए जाने का कयास लगाया जा रहा है। हालाकि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए ओबीसी, आदिवासी, एससी के साथ ही उडियाभाषी कोटे से मंत्री बनाने की भी कवायद चल रही है। उडिया भाषी इलाकों में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है। बहरहाल मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद कल इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
पुराने चेहरे
अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी, पुन्नूलाल मोहले, दयालदास बघेल और भैया लाल राजवाड़े में से किसी को मौका मिल सकता है.
नए चेहरे
ओपी चौधरी, पुरंदर मिश्रा, खुशवंत साहब, नीलकंठ टेकाम, धर्मजीत सिंह, भावना बोहरा, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा में से मौका मिल सकता है।