PLANTATION; वन परिक्षेत्र पंडरी रायपुर परिसर में पौधारोपण
रायपुर, कार्यालय वन परिक्षेत्र रायपुर पंडरी परिसर में आज “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत परिक्षेत्र अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने झारुल का पौधा रौपा । इसी तरह परिक्षेत्र सहायक ललित साहू ने कदम ,परिक्षेत्र लिपिक अजीत सिंह डड़सेना ने अमरूद, सहायक प्रभारी पंडरी रोहित सिन्हा ने टिकोमा तथा परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों ने बेल का पौधा रोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण करने एवं पौधा लगाने का आम जानो से अपील की।
इसी कड़ी में आज रायपुर पश्चिम में विधायक राजेश मूणत वि प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा पवन साय तथा जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया एवं उसके रखरखाव की पूर्ण जिम्मेदारी का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर राजेश मूणत ने कहा की आज हम सभी को प्रकृति संरक्षण हेतु गंभीर होने की आवश्यकता है। यदि हम आज सजग नही हुए तो ग्लोबल वार्मिंग जैसे तमाम प्राकृतिक विनाश का सामना करना पड़ेगा ” एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम असल मायनों में भविष्य में प्रकृति के प्रति एक सकारात्मक सोच है