PLANTATION; कलेक्टर ने किया कृषि महाविद्यालय में पौधारोपण
नारायणपुर, लिंगों मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, नारायणपुर में गत दिवस *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के अंतर्गत बृहद वृक्षारोपण किया गया। इस आयोजन में कलेक्टर एवं जिला अधिकारी विपिन माझी, अपर कलेक्टर वीरेंद्र बहादुर पंचभाई उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, की प्राध्यापक एवं अधिष्ठाता डॉ रत्ना नशीने ने की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे एल नाग, डॉ. नीता मिश्रा, डॉ अनिल दिव्या एवं समस्त अतिथि शिक्षक और महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में 210 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम में जिला अधिकारी विपिन माझी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विस्तृत वार्ता की एवं विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस भी किया । महाविद्यालय प्रमुख डॉ नशीने ने अतिथियों को कृषि महाविद्यालय का भ्रमण कराया एवं महाविद्यालय से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया।