PM AWAS;अब मोटरसाइकिल होने पर भी मिलेगा पीएम आवास, पांच वर्ष के लिए बढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना
रायपुर, आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना को पांच वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 2028-29 तक पात्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगी।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश में दो करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
बताया गया है कि आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के लिए पात्र परिवारों का सर्वे किया जाएगा। पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किए गए सामाजिक आर्थिक सर्वे 2011 एवं आवास प्लस सर्वे 2018 में मिले उन आवासहीन परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा जो किन्ही कारणों से अब तक योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं ।
मोटरसाइकिल होने पर भी मिलेगा योजना का लाभ
परियोजना निदेशक ने बताया नए दिशा निर्देशों में आवासहीन परिवार के किसी सदस्य के पास मोटर-साइकिल होने पर उसे भी योजना का लाभ दिया जाएगा। पूर्व में परिवार के किसी सदस्य के पास मोटरसाइकिल होने पर उसे योजना से बाहर कर दिया जाता था, हालांकि अब ऐसा नहीं होगा।तीन पहिया-चौपहिया वाहन होने पर नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री आवास
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। अपात्रता के निर्धारित मानकों की जारी सूची में अगर किसी परिवार के पास मोटराइज्ड तीन पहिया अथवा चार पहिया वाहन है तो उस परिवार के सदस्य को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। अन्य शर्तों में तीन पहिया चार पहिया कृषि उपयोग के वाहन होने पर परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले सकेगा। 50 हजार अथवा अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड होने पर, परिवार में सरकारी कर्मचारी होने पर, परिवार में गैर कृषि इंटरप्राइजेज में रजिस्ट्रेशन होने पर, माह में 15 हजार अथवा अधिक आय होने पर, इनकम टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स जमा करने वाले, ढाई एकड़ सिंचित भूमि अथवा पांच एकड़ अथवा अधिक गैर सिंचित भूमि होने पर भी परिवार पात्रता श्रेणी से बाहर कर दिया जाएगा।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
आवास लाभार्थियों को एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि के साथ ही आवास बनाने के लिए मनरेगा से 90 दिनों की मजदूरी दी जाती है। इन परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की सहायता धनराशि, प्राथमिकता से उज्जवला योजना से निश्शुल्क गैस कनेक्शन, सौभाग्य योजना ने निशुल्क विद्युत कनेक्शन, हर घर नल योजना ने निशुल्क नल से जल का कनेक्शन दिया जाता है।