कानून व्यवस्था

CRIME; मंत्री-विधायक को गाली देना जनपद कार्यालय के बाबू को भारी पड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबिकापुर, मंत्री रामविचार नेताम और विधायक उदेश्वरी पैकरा को अपशब्द कहना बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद कार्यालय में पदस्थ बाबू को भारी पड़ गया. बाबू का ऑडियो वायरल होने पर भाजपा विधायकों की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर बाबू संतोष मिश्रा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

राजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जगवशी यादव ने पार्टी कार्यकर्ता संजय सिंह, शिवनाथ जायसवाल, प्रवीण अग्रवाल, विनय भगत, मुकेश कश्यप, जितेन्द्र जायसवाल, विवेक जायसवाल एवं दीपक मित्तल राजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल के वाट्सएप से उसे ऑडियो मैसेज आया.

ऑडियों के बारे में बताया गया कि राजपुर जनपद कार्यलय में पदस्थ सहायक ग्रेड – 03 संतोष मिश्रा ने सार्वजनिक स्थान पर मंत्री रामविचार नेताम और सामरी विधायक उधेश्वरी पैकरा को जातिगत अश्लील गाली-गलौच करते हुए कई वाट्सएप ग्रुप में प्रसारित कर अपमानित व बदनाम किया जा रहा है. इस ऑडियो को सुनने के बाद पार्टी कार्यकर्ता नाराज हैं, जिस पर संतोष मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन पेश किया.

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) की धारा 3(1) (द), 3 (1) (घ), 3 (2) (va) और भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 352, 356(2) के तहत मामला दर्ज कर बाबू संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button