POLITICS; खरगे की फटकार के बाद भी नहीं बदले अधीर रंजन के सुर, बोले- मैं ममता को कांग्रेस खत्म करने नहीं दूंगा
कोलकाता, एजेंसी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर निशाना साधा है। अधीर रंजन ने कहा कि वो किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में नहीं बोल सकते जो राज्य में उन्हें और उनकी पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहता है।
अधीर रंजन की टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान के कुछ घंटों बाद आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा विरोधी गठबंधन के सत्ता में आने की स्थिति में बनर्जी इंडी गठबंधन का हिस्सा होंगी या नहीं, इस पर निर्णय लेने वाले चौधरी कोई नहीं हैं।
खरगे के बयान के बारे में पूछे जाने पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति के पक्ष में नहीं बोल सकता जो मुझे और बंगाल में हमारी पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहता है। यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की लड़ाई है। मैंने उनकी ओर से बात की है।”
सीएम ममता पर भरोसा नहीं किया जा सकता- अधीर
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरा ममता से कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है लेकिन मैं उनकी राजनीतिक नैतिकता पर सवाल उठाता हूं। ममता बनर्जी की इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कि वह बाहर से इंडी गठबंधन सरकार का समर्थन करेंगी और अधीर रंजन ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और वह भाजपा के साथ जा सकती हैं।
दूसरी ओर खरगे ने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं। उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी, इसका फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं करेंगे और अगर वो नहीं मानेंगे, वह बाहर जायेंगे।