POLITICS; छत्तीसगढ़ पीसीसी ने संयुक्त महामंत्री अशोक अग्रवाल को थमाया नोटिस, पार्टी विरुद्ध काम करने पर 24 घंटे में मांगा जवाब
रायपुर-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त महामंत्री अशोक अग्रवाल को नोटिस भेजा है. पार्टी विरोधी काम करने के मामले में पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शमिल होने के आरोप में उन्हें 24 घंटे में मांगा देने को कहा गया है. जारी नोटिस के मुताबिक अशोक अग्रवाल के खिलाफ तखतपुर की अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध काम करने का मामला संज्ञान में आया है.
मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग का नाम वोटिंग लिस्ट से कटा, चुनाव आयोग से शिकायTत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग का नाम रायपुर पश्चिम सीट के वोटर आईडी लिस्ट से काट दिया गया है. इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत भी कराई है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में मुख्यमंत्री के सलाहकार कहते है कि कुछ दिनों पहले जब उनके घर प्रत्याशियों द्वारा भेजी जाने वाली पर्ची आई तो उसमें उनके नाम की पर्ची नहीं थी. उन्हें लगा कि संभवतः किसी तकनीकी कारण से पर्ची नहीं पहुंची होगी.जिसके बाद उन्होंने अपने नाम की पर्ची खोजनी शुरू की. लेकिन जब वे अपने नाम की पर्ची लिस्ट में देखने निकले तो पता चला कि उनका नाम यहां से काट दिया गया है और उनका नाम रायपुर से 80 किलोमीटर दूर गुंडरदेही विधानसभा सीट में जोड़ दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग में इस संबंध में शिकायत भी की.हालांकि तब तक काफी देर हो गई थी और आज मतदान के दिन वे रायपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बालौद ज़िले के गुंडरदेही विधानसभा में वोट डालने पहुंचे.उन्होंने जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए ग्राम झींका जाकर भी वोट डाला. जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट में ही वोट डाला.