राजनीति
POLITICS; बागी नेताओं पर कार्रवाई, कांग्रेस ने 4 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले कांग्रेस ने बागियों पर कार्रवाई की है. चुनावी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ लड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधि करने पर रायपुर उत्तर के 4 नेताओं को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
निष्कासन आदेश शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 मे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी प्रत्याशियो एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों मे संलिप्त पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है. इसमें रायपुर उत्तर विधानसभा से बास्टो बेहरा, कुंती बेहरा, दिवाकर साहू, विशाल रजानी का नाम शामिल है.