विधानसभा

POLITICS; माननीयों को घर खाली कराने की तैयारी;विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे विधायकों को फरमान जल्द

रायपुर, छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ही विधानसभा सचिवालय ने नई विधानसभा गठन की तैयारियां शुरू कर दी है। दरअसल, सचिवालय ने माननीयों को घर खाली करने का निर्देश दिया है। ऐसे मौजूदा विधायकों को चिट्ठी भेजी गई है जो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे है।

विधानसभा चुनाव 2023 में जीतने वाले नए विधायकों के लिए आवास जुटाने की कवायद की जा रही है। 3 दिसंबर को चुनकर आने वाले नए विधायकों को आवास आवंटित होना है। विधानसभा सचिवालय ने राज्य सरकार को भी पत्र भेजा है। राज्य सरकार को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के गेस्ट हाउस और रेस्ट हाउस रिक्त रखने को कहा गया है। नए विधायकों को परेशानी ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि कांग्रेस ने कुछ मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। इनमें विधायक प्रेम साय, चिंतामणी, बृहस्पत सिंह, सेवन चंद्राकर, राजमन बेंजाम , रेखचंद जैन, योगिता शर्मा, लक्ष्मी ध्रुव सहित अन्य नाम शामिल हैं। प्रदेश में 7 नवंबर एवं 17 नवंबर को 90 सीटों पर वोटिंग हुई हैं। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button