Uncategorized

POLITICS;दिशा सालियान मर्डर केस में नया मोड़! संजय राउत बोले- आदित्य ठाकरे को फंसाने की चाल, 5 साल चुप क्यों थे?

मुंबई, दिशा सालियान केस में नए घटनाक्रम से महाराष्‍ट्र की सियासत में हलचल है. शिवसेना (UBT) सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने इसे “राजनीतिक षड्यंत्र” करार दिया है. उनका कहना है कि “आदित्य ठाकरे को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची जा रही है.” राउत ने कहा, “दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी. वह खिड़की से गिर गई थी. पार्टी में शराब पी जा रही थी. अब 5 साल बाद यह केस फिर उछाला जा रहा है.” उन्होंने दावा किया कि सत्ता में बैठे लोग “आदित्य ठाकरे से डरते हैं और उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.” उन्होंने दिशा सालियान के पिता की याचिका पर भी सवाल उठाया. “अगर पहले दबाव नहीं था तो अब क्यों संघर्ष कर रहे हैं? किसी ने उन्हें रोका नहीं था. कोई किडनैप नहीं किया था.” राउत ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट ने अब तक इस याचिका को स्वीकार नहीं किया है.

जवाब क्यों नहीं दे रहे आदित्य ठाकरे?

इस मुद्दे पर बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि “दिशा के पिता को विश्वास है कि उनकी बेटी की हत्या गैंगरेप के बाद की गई. जांच जरूरी है.” उन्होंने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर वह निर्दोष हैं तो जवाब क्यों नहीं दे रहे? उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना चाहिए.” राणे ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे विधायक अमित साटम ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा विधानसभा में उठाया, हम सभी चाहते हैं कि दिशा सालियान को न्याय मिले. दिशा सालियान के पिता द्वारा दायर याचिका में तीन व्यक्तियों का नाम लिया गया है. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और उनकी जांच की जानी चाहिए.

मामले पर शिवसेना नेता नीलेश राणे ने कहा, “पिछले चार सालों से हम कह रहे हैं कि यह एक हत्या का मामला है, दिशा सालियान की हत्या की गई थी. उस समय सरकार में मंत्री ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिशा सालियान का बलात्कार किया और उसकी हत्या की, ये हम लगातार 2020 से बोल रहे हैं.”

पिछले पांच सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे का नाम भी इस मामले में सामने आया है. दिशा के पिता की याचिका में उनका नाम शामिल होने के बाद उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई. आदित्य ठाकरे ने कहा, “पिछले पांच सालों से मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. यह मामला कोर्ट में है, मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा. मेरा संघर्ष देश की भलाई के लिए जारी रहेगा.” उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया.

दिशा सालियान की मौत 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी

दिशा सालियान की मौत जून 2020 में मुंबई के मालवणी इलाके में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. शुरू में इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन बाद में कई सवाल उठे. उनकी मौत के कुछ दिनों बाद ही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इस मामले को और रहस्यमयी बना दिया था. अब दिशा के पिता की याचिका ने इस पुराने मामले को फिर से जिंदा कर दिया है. लोगों की नजरें अब मुंबई हाईकोर्ट पर टिकी हैं कि क्या इस मामले में सीबीआई जांच होगी और क्या सालों पुराने इस रहस्य से पर्दा उठेगा.

Related Articles

Back to top button