जिला प्रशासन
PROBLEM; एक पेड़ मां के नाम लगाने अभियान,इधर रायपुर के उद्यानों के श्रमिको को तीन माह से वेतन नहीं
रायपुर, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज रेडक्रॉस सभाकक्ष मे आयोजित जनदर्शन मे आम नागरिकों की समस्याओ को सुना। इस दौरान अनेकों आवेदन प्राप्त हुआ। इसमे से एक आवेदन रायपुर के उद्यानों में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का था जिन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है!
मजे की बात यह है कि सरकार प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम लगाने अभियान चला रही है! जनदर्शन के दौरान रायपुर के उद्यानों में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर शिकायत भी की गई ! इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।