राज्यशासन
PUBLIC RELATION; आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने संभाला जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ,अफसरों की बैठक ली
रायपुर, जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त सह संचालक मयंक श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया।
निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने श्री श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक ली । उन्होंने विभागीय कामकाज की प्रगति की जानकारी ली।