Tech
PUNISHMENT; बिना मान्यता के चल रही स्कूलों पर लगाया एक-एक लाख का जुर्माना, शिक्षा विभाग की कार्यवाही
रायपुर, राजधानी में बगैर मान्यता के संचालित दो-दो स्कूल पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. चैतन्य टेक्नो स्कूल के संचालित दोनों ब्रांच पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है. जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि बगैर मान्यता के स्कूल संचालन के लिए एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है और तीन दिन का समय दिया गया है. जुर्माना के साथ चैतन्य टेक्नो स्कूल को जवाब भी देना होगा. अगर समय पर जुर्माना नहीं दिया तो तीन दिन के बाद प्रतिदिन 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगते जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, राजधानी सहित पांच अलग-अलग जिलों में ये स्कूल संचालित हैं. यही नहीं राजधानी में नए सत्र से चैतन्य टेक्नो स्कूल खोलने की तैयारी है. जबकि जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इस नाम से किसी भी स्कूल को मान्यता नहीं दी गई है.