RAID;रिश्वतखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, ACB ने लाखों रुपये घूस लेते तीन अफसरों को पकड़ा
रायपुर, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छत्तीसगढ़ में चार जगहों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतों पर कार्रवाई की। पांच आरोपी रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़े गए। इनमें कोंडागांव में जल संसाधन विभाग के ईई टीआर मेश्राम, बिलासपुर में राजस्व विभाग की भू अर्जन शाखा के आरआइ संतोष देवांगन व रायगढ़ में घरघोड़ा के डिप्टी रेंजर मिलन भगत शामिल हैं।
50 हजार की घूस लेते सिंचाई इंजीनियर पकड़ा गया
कोंडागांव में ठेकेदार तुषार देवांगन की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाया। कार्यपालन अभियंता (ईई) टीआर मेश्राम को रंगे हाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। मेश्राम ने माकड़ी ब्लाक के ओटेंडा में एनीकट के कार्य की समय सीमा बढ़ाने के लिए सात लाख रुपये मांगे थे। मेश्राम को कोंडागांव की विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
शिकार के आरोपी से ली घूस, डिप्टी रेंजर धराया
डिप्टी रेंजर घरघोड़ा रेंज मिलन भगत ने जंगली मुर्गे के शिकार के आरोपी जगमोहन मांझी से तीन हजार रुपये लिए थे पांच हजार की और मांग कर रहा था। मामले की शिकायत एसीबी बिलासपुर से की गई थी। टीम ने पांच हजार रुपए लेते हुए आरोपी डिप्टी रेंजर मिलन भगत को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रविधान के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एक लाख की घूस लेते आरआइ रंगे हाथों गिरफ्तार
बिलासपुर में एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में आरआई संतोष देवांगन को किसान से काम के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जूना बिलासपुर निवासी संतोष देवांगन की मौजूदा पोस्टिंग फिलहाल भूअर्जन शाखा में है। एसीबी को शिकायत मिली थी मुआवजे से संबंधित प्रकरण के लिए संतोष देवांगन किसान से रुपये मांग रहा था। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को कार्यालय से ही रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया।
तोरवा स्थित जमीन का सीमांकन करने राजस्व निरीक्षक ने शिक्षक से दो लाख 50 हजार रुपये की मांग की। शिक्षक ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। एसीबी ने शिकायत की तस्दीक के बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर आरआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आरआई से एक लाख रुपये जब्त किया है।