RAID; रायपुर में महिला टीआई 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार,नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते पकड़ाया, जमीन से कब्जा छुड़वाने मांगे थे 50 हजार रुपए
0 दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करने मांगे थे रुपए 50 हजार रुपए की मांग के बाद 35 हजार रुपए में हुआ था सौदा
रायपुर, रायपुर महिला थाने की टीआई वेदवती दरियो को एसीबी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला टीआई ने दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। टीआई वेदवती ने प्रार्थी प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार की मांग की थी। धमतरी जिले में कब्जा जमीन मामले में एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार एसीबी ने पकड़ा है।
जिसके बाद महिला के साथ 35 हजार में सौदा हुआ था। शुक्रवार को सुबह महिला थाना टीआई ने पैसे कम होने की वजह से प्रार्थी को वापस भेजते हुए शाम को पूरे पैसे लेके आने को कहा, उसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई दरियो को रंगे हाथों नगदी के साथ पकड़ा। फिलहाल कार्रवाई जारी है।
इधर धमतरी जिले में कब्जा जमीन मामले में एक ग्रामीण से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार एसीबी ने पकड़ा है। धमतरी तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम के अधिकारी कर्मचारी देर शाम तक कार्रवाई में जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने पांच जुलाई को विशेष रणनीति के तहत धमतरी पहुंचकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है। जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को देर शाम तहसील दफ्तर में कार्रवाई की गई। तहसील दफ्तर परिसर के कमरा नंबर 14 में पदस्थ नायब तहसीलदार चीयर सागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी अधिकारी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।